scriptबेगूसराय गैंग से 26 लाख का माल और 2 कट्टे बरामद | 26 lakh goods and 2 bunks recovered from Begusarai gang | Patrika News

बेगूसराय गैंग से 26 लाख का माल और 2 कट्टे बरामद

locationइटारसीPublished: Dec 11, 2017 09:12:33 pm

Submitted by:

Rahul Saran

– 15 बदमाशों ने कबूली 8 ट्रेनों में चोरी की
– गैंग को 19 दिसंबर तक के लिए फिर से रिमांड पर लिया

itarsi, grp, begusarai gang, 26 lakh maal recovery

itarsi, grp, begusarai gang, 26 lakh maal recovery

इटारसी। एक सप्ताह पहले जीआरपी के हत्थे चढ़े बेगूसराय गैंग सदस्यों से एक सप्ताह की पुलिस रिमांड में 8 ट्रेनों में बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ है। 15 सदस्यीय इस गैंग से करीब 22 लाख रुपए का माल, 4 लाख रुपए नगद और 2 देसी कट्टे बरामद हुए हैं। यह गैंग एसी कोच के यात्रियों को ज्यादातर निशाना बनाती थी। गैंग को 19 दिसंबर तक के लिए फिर से रिमांड पर लिया गया है।
३ दिसंबर को पकड़ाई थी गैंग
बेगूसराय गैंग के 17 सदस्य 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम ने टावर वेगन गैरेज के चारों तरफ से घेरा और बदमाशों को पकड़ा था। इस घेराबंदी में गैंग के दो सदस्य महेंद्र शर्मा और श्याम पोद्दार अंधेरे में भागने में कामयाब हो गए थे जिनकी तलाश की जा रही है।
इन आरोपियों को हुई थी गिरफ्तारी
मुकेश महतो ३६, वीरेंद्र महतो ४२, गौतम सिंह ३६, पुनीत महतो 40, बिट्टू महतो 28, अभिराम महतो 24, दीपक मैथिल 24, सचिन शाह 37, दीपक पोद्दार 40, बबलू कुमार 39, नीरज कुमार 24, सुबोध कुमार 22, राजकुमार राम 43, सुमित शाह 33, राजीव कुमार शाह 33
8 टे्रनों में वारदात से बरामद मशरूका
-19 नवंबर 2017 को 12६२८ कर्नाटक एक्सप्रेस, ३.३० लाख का माल बरामद
-20 नवंबर 2017 को १५०६५ गोरखपुर एक्सप्रेस, 8 लाख का माल बरामद
-19 नवंबर 2017 को १२६२२ तमिलनाडू एक्सप्रेस, 70 हजार का बरामद
-20 नवंबर 2017 को 12९६८ जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस,12 लाख का माल बरामद
-19 नवंबर 2017 को १८२४५ बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, माल बरामद होना है
-२३ नवंब 2017 को 12807 समता एक्सप्रेस, १.५० लाख का माल बरामद।
-19 नवंबर 2017 को १८२४५ बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, ४५ हजार का माल बरामद।
-19 नवंबर 2017 को 18२४५ बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 हजार रुपए बरामद।
यह था वारदात का तरीका
– सोते यात्रियों को निशाना बनाकर ट्रॉलीबेग/लगेज बेग/सूटकेस चुराना।
-एसी कोचों में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से जान पहचान कर उनका सामान उड़ाना।
– यात्रियों को आसपास से घेरकर या मदद की आड़ लेकर सामान ट्रेन से गायब करना।
– ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री को आगे-पीछे से कवर कर बेग में से कीमती जेवर व नगदी उड़ाना।
१९ दिसंबर तक फिर होगी पूछताछ
चलती ट्रेनों में डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली इस बड़ी गैंग के हाथ आने से जीआरपी को अभी कुछ और मामलों के खुलासे की उम्मीद है। इसी के चलते जीआरपी ने सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद 19 दिसंबर तक की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड मंजूर करते हुए उन्हें जीआरपी को सौंपा।
रिमांड ली है
आरोपियों से अभी कई और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। उन्हें न्यायालय से 19 दिसंबर तक रिमांड पर मांगा था। कोर्ट ने जीआरपी को 19 दिसंबर तक आरोपियों को रिमांड पर दे दिया है।
बीएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो