script35 हजार हितग्राहियों के लिए आई 356 क्विंटल दाल, गुरूवार से होगा वितरण प्रारंभ | 356 quintal arhar daal for 35 thousand beneficiaries | Patrika News

35 हजार हितग्राहियों के लिए आई 356 क्विंटल दाल, गुरूवार से होगा वितरण प्रारंभ

locationइटारसीPublished: Jun 03, 2020 10:52:18 pm

Submitted by:

Rahul Saran

इटारसी अनुविभाग की 95 राशन दुकानों से होगा वितरण

त्योहारों पर शहर के 80 फीसदी परिवारों को नहीं मिला राशन

त्योहारों पर शहर के 80 फीसदी परिवारों को नहीं मिला राशन

इटारसी। राशन दुकानों से हितग्राही परिवारों को गेहूं और चावल के अलावा अब तुअर दाल का भी वितरण होगा। इटारसी अनुविभाग के 35 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को गुरूवार से चावल के साथ ही तुअर दाल का वितरण भी होगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी राशन दुकानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इटारसी अनुविभाग में 35665 पात्रताधारी
इटारसी अनुविभाग में बीपीएल कार्ड सहित अन्य पात्रता श्रेणियों के लगभग 35 हजार 665 हितग्राही परिवार हैं। इन सभी के लिए करीब 356 क्विंटल 65 किलो दाल उपलब्ध कराई है। अनुविभाग की करीब ९५ दुकानों से दाल का वितरण होगा।
————–
इस हिसाब से होगा दाल व चावल का वितरण
खाद्य आपूर्ति नियंत्रण विभाग के अनुसार तुअर दाल का वितरण प्रति परिवार 2 किलो के मान से होगा। वहीं चावल का वितरण प्रति सदस्य 5 किलो के मान से किया जाएगा।
——————
इनका कहना है
इटारसी अनुविभाग में करीबन ३५६६५ हितग्राही परिवार हैं। उनके लिए गुरूवार से दाल और चावल का वितरण होना है। सभी राशन दुकानों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
पुष्पराज पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इटारसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो