तहसीलदार राजीव कहार ने बताया कि किसानों के सुविधा के लिए कंप्यूटर सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं, जहां वे 30 रुपए प्रति पेज के शुल्क पर खसरा और नक्शा की नकल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भू- अभिलेख की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अथवा एमपी ऑनलाइन पोर्टल कियोस्क के जरिए किसान किसानी से जुड़े खसरा की प्रतिलिपि, बी -1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खसरा की प्रतिलिपि, खाता खसरा की प्रतिलिपि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भू अभिलेख अधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों की आईडी मॉडिफिकेशन अपडेशन करवाई जा रही है।
वेबसाइट से ले सकते प्रमाणित और अप्रमाणित नकल
वही कियोस्क सेंटर के प्रभारी गोविंद यादव ने बताया कि वेबसाइट से प्रमाणित और अप्रमाणित दोनों प्रकार की नकल की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकेगी। प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा, वही अप्रमाणित प्रतिलिपि को निशुल्क ले सकते हैं। इ-खसरा परियोजना के तहत सभी तहसील में आईटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसमें किसानों को प्रमाणित खसरा बी- वन नक्शा की प्रतिलिपि प्रति पेज 30 रुपए में उपलब्ध कराई जा सकती है। प्रमाणित प्रतिलिपि के सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और नागरिकों को वित्तीय लेनदेन भूमि रजिस्ट्री सहित अन्य राजस्व विभाग कार्य में उपयोगी साबित होंगे। खसरा- खतौनी की नकल पाने वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।