बिजली बिल नहीं भरने और कनेक्शन विच्छेद करने संबंधी मैसेज इन दिनों उपभोक्ताों के लिए मोबाइल पर आ रहे हैं। विभाग ने बताया कि यह फर्जी मैसेज हैं, उपभोक्ता इनको अनदेखा करें। इस मैसेज और मोबाइल नंबर पर पुलिस का सायबर क्राइम नजर रखे हैं। बिजली वितरण कंपनी ने कहा कि कंपनी इस तरह के कोई मैसेज नहीं भेजती है। जानकारी के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल पर उपरोक्ते फर्जी मैसेज आ रहे हैं। कई तो बिजली कंपनी के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर या अधिकारी से फोन कर मैसेज की सत्यता जान रहे हैं।
रोज आ रहे 30 से 35 कॉल
बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक ढेलन पटेल ने बताया कि एक माह से शहर में ऐसे मैसेज पहुंचे हैं। हमारे पास रोज 30 से 35 कॉल उपभोक्ताओं के फोन आ रहे हैं, जो बिल मैसेज में नीचे दिए मोबाइल नंबर 7980499066 पर संपर्क करने को लेकर सत्यता को जानना चाहते हैं। हमने भी कहा कि ये फेंक मैसेज हैं। इसे डिलीट कर दें। बिजली कंपनी ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजती है। गौरतलब है कि ऐसा ही मैसेज उक्त मोबाइल नंबर लिखा पत्रिका पिरोपर्टर को आज मिला, जिसकी पुष्टि साइबर क्राइम विभाग और बिजली विभाग के की गई, तो यह नबंर फर्जी निकला।
साइबर क्राइम का तरीका
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह साइबर क्राइम का अनोखा तरीका है, जिसमें उपभोक्ता के खाते से राशि निकाली जा सकती है। इसलिए ऐसे मैसेज को अनदेखा करें। उपभोक्ता डीके मालवीय पुरानी इटारसी ने बताया कि उसे एसएमएस के जरिए उक्त लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का मैसेज मिले हैं। हमने मैसेज और मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर रखा है। सायबर क्राइम को भी ऑॅनलाइन सूचना भेज दी है। वही साइबर क्राइम विभाग से अभी यह पता नहीं चला कि इटारसी से कितनों से उक्त मैसेज के बारे में विभाग को सूचना दी है।
इन दिनों मोबाइल नंबर पर बिजली बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटने के एसएमएस, व्हाट््सप मैसेज बहुत आ रहे हैं। ये सभी मैसेज फर्जी हैं। इन पर ध्यान नहीं दिया जाए। वरना आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। किसी भी मोबाइल नंबर पर बिजली बिल जमा, पिन नंबर साझा न करें।
-पूनम तुमराम, डीजीएम, मप्र बिजली वितरण कपंनी, इटारसी।
यह भी पढ़ें : महंगा होने के बाद भी पहले वाले दामों पर मिल रहा यहां हर सामान, देखें रेट लिस्ट, जानिये क्या है कारण
पुलिस के साइबर क्राइम विभाग को सूचना मिली है कि एक मोबाइल नबंर से बिजली कनेक्शन के पैसे जमा करने अथवा कनेक्शन काट लेने के मैसेज लोगों को एसएमएस से आ रहे हैं। हमारी अपील है कि ये मैसेज ना देखे, ना ही उक्त नबंर पर कॉल करें। ऐसे फर्जी मैसेजों से सतर्क रहें।
-रामस्नेही चौहान, टीआई, सिटी थाना इटारसी।