पंडित शुभम दुबे ने बताया कि वर्ष 2020 में अधिकमास होने पर चातुर्मास की अवधि 148 दिन की थी। लोग शादी की तारीखें निकलवा लॉज सहित अन्य प्रतिष्ठानों की समय रहते बुकिंग भी कर रहे हैं।
14 जुलाई से शुरू होगा सावन
श्रावण माह की शुरुआत 13 जुलाई को स्नान-दान पूर्णिमा के अगले दिन 14 जुलाई से होगी। इस दौरान भोलेनाथ की पूजा की जाएगी। श्रवण की शुरुआत होगी और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व होगा। श्रावण मास 29 दिन का ही रहेगा। 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या, नाग पंचमी जैसे बड़े पर्व रहेंगे। और आषाढ़ में 30 जून से गुप्त नवरात्र प्रारंभ हो रही है। गुप्त नवरात्र में मां भगवती दुर्गा की विशेष आराधना एवं पूजन किया जाता है।
दुबे के अनुसार जून में 21, 22 से 26 और 27 को विवाह मुहूर्त हैं। जुलाई में 2, 3 5, 6 और 8 को मुहूर्त रहेंगे। फिर 9 जुलाई से 24नवंबर तक विवाह की शहनाइयां नहीं बजेंगी। साल के अंत में पंचांग के अनुसार नवंबर और दिसंबर में कुल 13 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। नवंबर में 24, 25, 26, 27 से 28 और दिसंबर में 2, 3 से 7 से 9 और 15 मुहूर्त होंगे। ऐसे में कई विवाह की तारीखें निकलवाने के लिए पंडितों के पास पहुंच रहे हैं। ताकि परेशानी ना हो।