scriptअंजुमन स्कूल के सामने बनी सरकारी दीवार तोड़ी | broke the government wall in front of Anjuman school | Patrika News

अंजुमन स्कूल के सामने बनी सरकारी दीवार तोड़ी

locationइटारसीPublished: Nov 11, 2018 09:25:23 pm

Submitted by:

krishna rajput

वक्फ कमेटी अध्यक्ष का आरोप व्यक्तिगत लाभ के लिए तोड़ी दीवार

broke the government wall in front of Anjuman school, anjuman kameti, itarsi, sadar rubeen khan, asif khan, wakf bord itarsi

broke the government wall in front of Anjuman school, anjuman kameti, itarsi, sadar rubeen khan, asif khan, wakf bord itarsi

इटारसी. अंजुमन स्कूल के सामने की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। शनिवार की रात स्कूल के सामने बनी दीवार को गिरवा दिया गया है। इस मामले में अब प्रशासन और वक्फ कमेटी ने अंजुमन कमेटी के सदर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अंजुमन स्कूल के सामने करीब तीन साल पहले अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कमेटी के सदर रूबीन खान द्वारा करा लिया गया। इस दुकान के सामने नगर पालिका की एक दीवार थी जिससे दुकानों के सामने हिस्सा बंद था। इस बंद हिस्से को खोलने के लिए यह दीवार गिरा दी गई है।
– फिर से कराया जाएगा निर्माण
नगर पालिका के अनुसार स्कूल के सामने जो निर्माण कराया गया है वह अवैध है। यहां आवासीय निर्माण की अनुमति थी जबकि यहां अवैध रूप से दुकान बनवा ली गई है। इन दुकानों के सामने बाउंड्रीवाल थी जो तोड़ दी गई है। एसडीएम, तहसीलदार और थाने में आवेदन देकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की सूचना दी है। नगर पालिका ने इस दीवार का निर्माण फिर से करा दिया है इसके साथ यहां जो अतिक्रमण था उसे भी तोड़ा गया है। अब नपा दीवार तोडऩे वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी।
– अंजुमन कमेटी के सदर रूबीन खान द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया गया है। जो कमेटी की प्रापर्टी है उसका व्यक्तिगत उपयोग कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों को जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।
आसिफ खान, जिलाध्यक्ष वक्फ कमेटी
– सारे आरोप झूठे है। मेरे द्वारा कोई विधि विरुद्ध काम नहीं किया गया। निर्माण कार्य की अनुमति है। मैं भोपाल में था मुझे नहीं पता कैसे दीवार टूटी है।
रूबीन खान, सदर अंजुमन कमेटी
अवैध रूप से दुकान का निर्माण कराया गया है। यहां रहवास के लिए अनुमति है लेकिन इसका व्यवसायिक उपयोग करने के लिए दुकान बना ली गई है। इस मामले में पुलिस, तहसीलदार और एसडीएम को आवेदन दिया गया है।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ इटारसी

ट्रेंडिंग वीडियो