इटारसी के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक साथ 10 दुकानों के टूटे ताले
इटारसीPublished: Feb 09, 2023 03:59:36 pm
- बीती रात की घटना : चोर ने केवल गल्ले में रखी नकदी की साफ, सामानों की नहीं की चोरी। पहली बार इटारसी में हुई एक साथ चोरी की घटना। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फूटेज, एक चोर का ही फिलहाल मिली जानकारी, मामले की जांच जारी।


इटारसी के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक साथ 10 दुकानों के टूटे ताले
इटारसी । शहर के बीचोंबीच 24 घंटे चहल- पहल रहने वाले मुख्य बाजार में इटारसी के इतिहास में पहली बार बीती रात किसी चोर ने एक साथ 10 दुकानों के ताले तोड़े। चोरी की यह घटना बाजार क्षेत्र के बजाजी लाइन, जयस्तंभ चौक, पूड़ीलाइन में हुई है। खास बात ये है कि चोर इन दुकानों से कोई भी सामान नहीं ले गया।