यह अपील नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बुधवार को नरवाई न जलाने का संदेश देने के जागरुकता कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सारिका ने इस समस्या का हल बताते हुए कहा कि किसान कम अवधि वाली फसलें लगाएं, ताकि खेत को भी कुछ खाली समय मिल सकें।
खेत की आग से फैलता पर्यावरणीय दुष्परिणाम
सारिका ने कहा कि वे अपने घरों में बड़ों से नरवाई न जलाने की जिद करें। नरवाई जलती तो खेत में है लेकिन इसका पर्यावरणीय दुष्परिणाम कई वर्ग किमी तक फैलता है, जिससे मनुष्य के अलावा पशुओं एवं अन्य सूक्ष्म जीवों को भी नुकसान पहुंच रहा है। सारिका ने आव्हान किया कि नरवाई न जलाने के संदेश को केवल नारे बोलने या सुनने के रूप में न लें, बल्कि इसके पालन के लिये सामूहिक निर्णय लें।
--
वोटरलिस्ट को सुधार पव की तरह मनाएं
अगर आप इस साल 18 वर्ष के हो गये है और पंचायत या नगरनिकाय की मतदाता सूची में आपके नाम में कोई कमी है तो आपके पास यह मौका है कि आप उसमें सुधार करवा सकते हैं। यह आह्वान मध्यप्रदेष निर्वाचन आयोग की सेंस गतिविधियों की राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद के मार्गदर्शन एवं राज्य सेंस गतिविधियों के उप सचिव डॉ. सुतेश शाक्य के निर्देशन में किया जा रहा है।
सारिका ने संदेश दिया कि इस समय अनेक धर्मो के पर्व चल रहे हैं। किसान भी व्यस्त हैं लेकिन वोटरलिस्ट सुधार पर्व को आप प्रदेशपर्व के रूप में लें और आप स्वयं मतदाता सूची में कमी होने पर सुधार करवाएं। याद रखें कि इस सुधार की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।