पमरे के अधिकारियों के अनुसार टिकट चेकिंग करने वाले कर्मचारियों के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान में भोपाल मंडल को मई में रिकार्ड आय हुई। इसमें इटारसी के तीन टिकट निरीक्षकों ने रिकार्ड वसूली का योगदान रहा। पमरे भोपाल मंडल को टिकट चेकिंग से माह मई में 110619 प्रकरणों से कुल 74982250 रुपए अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह अब तक की किसी एक माह में टिकट चेकिंग आय से सर्वाधिक अर्जित आय है। इससे पूर्व माह जून 2021 में टिकट चेकिंग से 95050 प्रकरण से 67237370 रुपए एक माह की सर्वाधिक आय अर्जित की गई थी।
मई में रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चलाया। इसमें मंडल के 5 टॉप टिकट निरीक्षकों ने आय अर्जित कर योगदान दिया है। रेलवे का टिकट चेकिंग अभियान जून में भी जारी रहेगा। यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मई में मानस मित्रा सहायक मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी ने 2523 प्रकरण से 1729980 रुपए, वीआर भूमरकर मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी ने 2764 प्रकरण से 2697300 रुपए और दीपक कुमार, सहायक मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी ने 1628 प्रकरण से 1086790 रुपए आय अर्जित की है। इसके अलावा एनके जाटव बीना और आरआर खान भोपाल ने भी रिकार्ड वसूली की।
सुबेदार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, पमरे भोपाल।