एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को शहर में प्रशासन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए 05 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था भी की गई है, जिससे शहर के आवागमन में परेशानी न आए।
उन्होंनेे बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा के इटारसी आगमन को लेकर बड़ी संख्या में उनको देखने और सुनाने लोग आएंगे। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए शहर के बाहर और अंदर व्यापक इंतजाम किए हैं।
उल्लेखनीय है कि परशुराम जयंती का मुख्य समारोह कल 5 मई को इटारसी गांधी स्टेडियम में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे। शोभा यात्रा को लेकर विप्र समाज द्वारा भव्य तैयारियां की गई है। शोभायात्रा दोपहर 4 बजे दूसरी लाइन स्थित परशुराम भगवान से निकलेगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य स्थल गांधी स्टेडियम पर पहुंचेगी। शोभायात्रा और मुख्य समारोह में पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे।
भक्तों में मंत्री और नेता भी
पहली बार इटाससी आ रहे प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले लगातार चर्चा में बने हुए हैं। महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद से मिश्रा लगातार चर्चा में है। इससे जो भूचाल उठा है, वह राजधानी से उठकर दिल्ली के गलियारों तक पहुंच चुका है। उस दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पं प्रदीप मिश्रा के चरणों में नतमस्तक हुए। तो रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खुला खत मुख्यमंत्री शिवराज के नाम आ गया।
पहली बार इटाससी आ रहे प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले लगातार चर्चा में बने हुए हैं। महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद से मिश्रा लगातार चर्चा में है। इससे जो भूचाल उठा है, वह राजधानी से उठकर दिल्ली के गलियारों तक पहुंच चुका है। उस दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पं प्रदीप मिश्रा के चरणों में नतमस्तक हुए। तो रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खुला खत मुख्यमंत्री शिवराज के नाम आ गया।
भूचाल के बाद बढ़ गए फॉलोवर्स
मूल रूप से सीहोर के रहने वाले प्रदीप मिश्रा के सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है। यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। उनके भक्तों में प्रदेश के कई बड़े नेताओं और मंत्री है। पंडित मिश्रा के बारे में इंटरनेट पर बहुत तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली। बस इतनी ही जानकारी मिली है कि वे एक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक हैं।