रेलवे की चार कॉलोनियां, खंडहर पड़े आवासों में चल रही आपराधिक गतिविधियां
इटारसीPublished: Mar 09, 2023 01:49:39 pm
- नहीं कर पा रही मेंटनेंस, कर्मचारी किराए पर आवास लेने को मजबूर।


रेलवे की चार कॉलोनियां, खंडहर पड़े आवासों में चल रही आपराधिक गतिविधियां
इटारसी। रेलवे के 03 बंगला, 12 बंगला, 18 बंगला और न्यू यार्ड क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों के सैंकड़ों आवास जर्जर हो चुके हैं। रेलवे इन आवासों का मेंटनेंस नहीं कर पा रही है, जिससे कर्मचारियों को भी आवास नहीं मिलने से किराए के आवासों में रहना पड़ रहा है। वही इन खाली पड़े आवासों में आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है।