कार्रवाई: कई लोगों ने दूसरों को बेच दी जमीन, सरकारी पट्टे के दुरुपयोग की मिली शिकायतें
इटारसीPublished: Aug 08, 2023 02:30:58 pm
- नपा का सर्वे हुआ पूरा, आवासीय पट्टे का दुरुपयोग करने वाले मिले 250 से 300.


कार्रवाई: कई लोगों ने दूसरों को बेच दी जमीन, सरकारी पट्टे के दुरुपयोग की मिली शिकायतें
इटारसी. प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों को शासकीय भूमि पर आवास बनाकर अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों का सर्वे कराने के निर्देश नगरीय निकायों को दी है। इटारसी नगर पालिका ने सर्वे पूरा कर लिया है। जल्दी ही सर्वे की जांच रिपोर्ट नपा कलेक्टर को सौंप देगी। सर्वे में ऐसे करीबन 250 से 300 लोग मिले, जिन्होंने सरकारी पट्टे का दुरुपयोग किया है।