अधिकारियों के अनुसार अभी इटारसी में 25 हजार उभोक्ताओं में से केवल 30 फीसदी के ही मोबाइल रजिस्टर्ड है। इसमें भी अधिकतर के वाट्सशेप नबंर नहीं है। इसलिए ये सुविधा अभी नहीं शुरू हो पाई है। कंपनी चाहती है कि सभी उपभोक्ताओं के नबंर पंजीकृत हो जाएं, तो मोबाइल के एसएमएस और वाट्सशेप से बिल भेजना शुरू कर दी जाए। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि उपभोक्ता, अपने मोबाइल के वाट्सशेप नंबर को कंपनी की बिलिंग प्रणाली से जल्द रजिस्टर्ड कर बिल पाएं। कंपनी इसे100 प्रतिशत लागू करना चाहती है। कंपनी इसके लिए जरूरत पड़ी, तो अभियान भी चलाएगी।
वर्जन
मप्र बिजली वितरण कंपनी ने शहर के उपभोक्ताओं के लिए पेपरलेस बिजली बिल देने की सुविधा शुरू करने जा रही है। अभी 25 हजार में 30 फीसदी ही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड है। इसे हम 100 फीसदी करना चाहते हैं। हमारी अपील है कि उपभोक्ता जल्द ही अपने मोबाइल नबंर हमारे बिलिंग विभाग से रजिटर्ड करा दें, ताकि उनको सुविधा मिल सकैें।
- ढेलन पटेल, शहर प्रबंधक, मप्र बिजली वितरण कंपनी, इटारसी।
---
मप्र बिजली वितरण कंपनी ने शहर के उपभोक्ताओं के लिए पेपरलेस बिजली बिल देने की सुविधा शुरू करने जा रही है। अभी 25 हजार में 30 फीसदी ही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड है। इसे हम 100 फीसदी करना चाहते हैं। हमारी अपील है कि उपभोक्ता जल्द ही अपने मोबाइल नबंर हमारे बिलिंग विभाग से रजिटर्ड करा दें, ताकि उनको सुविधा मिल सकैें।
- ढेलन पटेल, शहर प्रबंधक, मप्र बिजली वितरण कंपनी, इटारसी।
---
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के ये फायदे
1. बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी मिलेगी।
2. बिल जमा करने और योजनाओं के संबंध में एसएमएस से जानकारी मिलेगी।
3. बिल की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी।
4. बिजली बंद होने की पूर्व सूचना मिलेगी।
5. उपभोक्ता हित की अन्य जरूरी सूचनाएँ मिलेंगी।
6. अंतिम देय तिथि की जानकारी मिलने से बिजली बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
7. पंजीकृत मोबाइल से विद्युत समस्या की शिकायत मात्र आधा मिनिट में ही दर्ज हो जाएगी।
1. बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी मिलेगी।
2. बिल जमा करने और योजनाओं के संबंध में एसएमएस से जानकारी मिलेगी।
3. बिल की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी।
4. बिजली बंद होने की पूर्व सूचना मिलेगी।
5. उपभोक्ता हित की अन्य जरूरी सूचनाएँ मिलेंगी।
6. अंतिम देय तिथि की जानकारी मिलने से बिजली बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
7. पंजीकृत मोबाइल से विद्युत समस्या की शिकायत मात्र आधा मिनिट में ही दर्ज हो जाएगी।