रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि 01701 जबलपुर से नांदेड 14 जून मंगलवार को जबलपुर से 16 बजे प्रस्थान करके कटनी, मुड़वारा 17.15 बजे, दमोह 18.50 बजे, सागर 19. 55 बजे, बीना 21.40 बजे, विदिशा 22.40 बजे, भोपाल 23.35 बजे पहुंचकर अगले दिन होशंगाबाद 00.50 बजे, इटारसी 01.20 बजे, हरदा 02.20 बजे पहुंचकर तीसरे दिन नांदेड़ 16.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 01702 नांदेड से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन श्ुक्रवार को नांदेड से रात में 21.30 बजे प्रस्थान करके हरदा 11.58 बजे, इटारसी 13.20 बजे, होशंगाबाद 13.48 बजे, भोपाल 14.50 बजे, विदिशा 15.25 बजे, बीना स्टेशन 16.55 बजे, सागर 18.20 बजे, दमोह 19.25 बजे, कटनी मुड़वारा 21.20 बजे और 23.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 1 एसी सेकंड, 4 एसी थर्ड, 11 स्लीपर, 3 जनरल तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे। ट्रेन के चलने से सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
दिल्ली से भोपाल के बीच भी परीक्षा स्पेशल
वही उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबकि दिल्ली से भोपाल के लिए परीक्षा स्पेशल 04002/04001 चलाई जाएगी। 04002 दिल्ली सफदरजंग-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी शनिवार को दिल्ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04001 भोपाल-दिल्ली सफदरजंग 14 जून को भोपाल से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन आगरा छावनी, ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।