scriptFishes are not able to breathe, thousands have died, | मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद | Patrika News

मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद

locationइटारसीPublished: Feb 28, 2023 03:25:02 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- इटारसी सरोवर की नाव से हो रही सफाई, कैमरे भी लगेंगे, कमला पार्क में आने वाले सैलानियों को बदबू से मिलेगी राहत।

मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद
मछलियां नहीं ले पा रही सांस, हजारों मर चुकी, अब मशीन से निकाल रहे गाद
इटारसी। मुख्य बाजार के बीच स्थित कमला पार्क के भीतर बने इटारसी सरोवर में लगातार मछलियों के मरने के बाद अब नगर पालिका ने सोमवार से इसकी सफाई करवानी शुरू की है। इसके लिए बोट मशीनों से इसके अंदर की गाद को निकाली जा रही है। करीबन एक सप्ताह में इस काम के हो जाने के बाद यह सरोवर स्वच्छ होने के साथ ही बदबू और गंदगी से मुक्त होकर सैलानियों को लुभाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.