रेलवे हरदा, इटारसी और भोपाल के बीच छोटे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने जा रही है। इससे न केवल रेलवे की आय बढ़ेगी, बल्कि जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। इससे पहले रेलवे में एक ही काउंटर होने के कारण कई यात्रियों को लाइन में खड़े होना पड़ता था। इसके साथ ही कई बार ट्रेन भी छूट जाया करता थी।
कोरोना संक्रमण काल के बाद अब रेल यातायात सामान्य हो रहा है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनें शुरू की है। जिसकी वजह से अब जनरल टिकटों की बिक्री पर जोर दिया जा रहा है। रेलवे जिन स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त कर रही है। इस नयी व्यवस्था से यात्रियों को लाभ मिलेगा। एजेंट रखने से टिकट वितरण व्यवस्था आसान हो जाएगी।
यह सभी स्टेशन इ-ग्रेड के हैं। इन स्टेशनों पर ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों का हाल्ट है। ऐसे में टिकट एजेंट नहीं होने की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। टिकट के लिए उन्हें कतार में लगना पड़ता है। टिकट एजेंट होने से यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध होगी। जिससे वे आसानी से सफर कर सकेंगे। इसके अलावा रेलवे को टिकटों की अधिक बिक्री से राजस्व बढऩे की उम्मीद है।
इन स्टेशनों पर नियुक्त होंगे एजेंट
रातिखेड़ा, मथेला, सूखी सेवनिया, कुरवाई, पीपलाखेड़ा, सुमेर, पीलीघटा, सुरगांव बंजारी, चारखेड़ाखुर्द, बरुढ़, भिरंगी, पलासनेर, चारखेड़ा, पगढ़ाल, भैंरोपुर, धरमकुंडी, डोलरिया, महादेवसेडी, पवारखेड़ा, बरखेड़ा, मिसरोद, डगरखेड़ी, सेमरखेड़ी, बुदनी, सलामतपुर, गुनेरुवामोरी, कजिया।