इटारसीPublished: Nov 19, 2022 12:40:54 pm
Subodh Tripathi
छोटी सी नदान बच्ची को घर में अकेली देख फूफा उसे चॉकलेट दिलाने का बहाना बनाकर जंगल में ले गया, वहां उसने मासूम के साथ दरिंदगी की, इसके बाद वहीं गला घोंटकर मार दिया.
इटारसी. छोटी सी नदान बच्ची को घर में अकेली देख फूफा उसे चॉकलेट दिलाने का बहाना बनाकर जंगल में ले गया, वहां उसने मासूम के साथ दरिंदगी की, इसके बाद वहीं गला घोंटकर मार दिया, हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी ने वहीं बालिका को फेंककर उसके ऊपर कपड़ा डाल और घर आ गया, पुलिस ने रात को टार्च की रोशनी में सर्चिंग का तलाश की तो मासूम का अर्धनग्न शव मिला, जिसके बाद फूफा को गिरफ्तार किया, तो उसने पुलिस को सारी कहानी बताई।