bell-icon-header
इटारसी

कालाबाजारी की शिकायत पर गोविंदा किराना दो दिन के लिए सील

खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जनता पैक उपलब्ध कराएगा किराना संघ

इटारसीMar 30, 2020 / 05:29 pm

krishna rajput

Govinda kirana sealed for two days on the complaint of black marketin, marathi school, itarsi

इटारसी. कालाबाजारी करने पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की है। सोमवार को मराठी स्कूल के सामने एक किराना दुकान को दो दिन के सील कर दिया है।
मराठी स्कूल के सामने गोविंदा किराना स्टोर है। इस किराना स्टोर पर आटा और सोयाबीन तेल निर्धारित भाव से ज्यादा भाव में बेचने की शिकायत की मिली थी। उपभोक्ताओं से इन दोनों सामान पर १०० रुपए अतिरिक्त वसूला जा रहा था। इस शिकायत होने पर जिला खाद्य निरीक्षक शिवराज पावक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल और पुष्पा सोनकर, आरआई तुषार मौर्य, पटवारी हितेष पटेल पहुंचे। यहां जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर गोविंदा किराना स्टोर को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
इधर किराना संचालक ने कहा कि जिस सामान का थोक भाव ही अधिक है और इसके परिवहन के लिए जितना सामान्य दिनों में लगता था उसके अतिरिक्त खर्च देना पड़ रहा है। इसके अलावा सामान अनलोड कराने के लिए भी राशि देनी पड़ रही है। ऐसे में सामान की कीमत बढ़ाकर बेचना पड़ रहा है। प्रशासन को थोक भाव और आवागमन के भाव को भी कंट्रोल करना चाहिए।
कोई दुकानदार अतिरिक्त चार्ज वसूलेगा और कालाबाजारी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता से कोई दुकानदार अतिरिक्त चार्ज वसूल रहा है तो वह इसकी शिकायत जिला और स्थानीय प्रशासन से कर सकता है शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह की कार्रवाई गोविंदा किराना स्टोर पर की गई है। दुकान को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
शिवराज पावक, जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी
– जनता पैक उपलब्ध कराएगा किराना संघ
किराना व्यापार संघ द्वारा अब कोम्बो पैक उपलब्ध कराया जाएगा। इस पैक को जनता पैक नाम दिया गया है। इस पैक में १४ जरूरी सामान होंगे जो दैनिक उपयोग में आते हैं।
– यह सामग्री होगी पैक में
इसमें आटा पांच किलो १२५ रुपए, लोकल तेल १ लीटर ९१ रुपए, शक्कर १ किलो ३७ रुपए, चायपत्ती १०० ग्राम २० रुपए, तुअर दाल १ किलो ८५ रुपए, चावल १ किलो ३० रुपए, बिस्कुट १ नग १० रुपए, लाल मिर्च १०० ग्राम २० रुपए, धनिया २०० ग्राम ३५ रुपए, हल्दी १०० ग्राम २० रुपए, नमक सादा १ किलो १०, कपड़े का साबुन १ नग ५ रुपए, नहाने का साबुन १ नग १० रुपए, माचिस २ नग २ रुपए, यह पूरी सामग्री ५०० रुपए की होगी।

Hindi News / Itarsi / कालाबाजारी की शिकायत पर गोविंदा किराना दो दिन के लिए सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.