इटारसी . पांच साल की गांरटी दी, दो साल में ही गड्ढों में तब्दील हुआ बोरतलाई रोड
इटारसीPublished: Jul 22, 2023 03:02:22 pm
- बूढ़ी माता मंदिर से बोरतलाई चौराहे तक बनी सड़क पर उभरे गड्ढे।


इटारसी . पांच साल की गांरटी दी, दो साल में ही गड्ढों में तब्दील हुआ बोरतलाई रोड
इटारसी @ पत्रिका. पीडब्ल्यूडी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहर आने के लिए 1.31 करोड़ की लागत से रोड तो बनाई, पर यह सड़क थोड़ी सी बारिश भी नहीं झेल पाई। इसमें जगह-जगह गड्ढे बन गए। इसके कारण लोगों को आवाजही में परेशानी हो रही है।