scriptमिडघाट सेक्शन में पाइंट बस्र्ट, तीस ट्रेनें हुई लेट… | In the Midgate section, point burst, thirty trains have been delayed | Patrika News

मिडघाट सेक्शन में पाइंट बस्र्ट, तीस ट्रेनें हुई लेट…

locationइटारसीPublished: Nov 16, 2018 08:00:10 pm

Submitted by:

Rahul Saran

-गुरूवार रात 11 बजे की घटना

itarsi, railway, midghat section, point fault, train detain

itarsi, railway, midghat section, point fault, train detain

होशंगाबाद। मिडघाट सेक्शन में खड़ी मालगाड़ी में इंजन लगाने के दौरान एक पाइंट बस्र्ट होने से ट्रेनों की आवाजाही करीब तीन घंटे के लिए थम गई। भोपाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों को होशंगाबाद और मिडघाट स्टेशन के पहले रोकना पड़ा। इस फॉल्ट के कारण करीब अप-डाउन दिशा की तीस ट्रेनें लेट हुईं। रात करीब 2 बजे ट्रेक चालू किया जा सका।
रात 11 बजे आया फॉल्ट
मिडघाट सेक्शन में खड़ी एक मालगाड़ी में इंजन लगाने के दौरान गुरूवार रात 11 बजे एक पाइंट तकनीकि गड़बड़ी से अचानक बस्र्ट हो गया। पाइंट बस्र्ट होने के कारण सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। इस गड़बड़ी के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। तत्काल ही इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई तो कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉल्ट को दुरस्त करने की कवायद चालू की गई।
रात 2 बजे तक रुकी रहीं ट्रेनें
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार १८२४४ भगत की कोठी-बिलासपुर, २२१९१ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, १२६२६ केरला एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, १४६२४ पातालकोट एक्सप्रेस,१८२३३ नर्मदा एक्सप्रेस, ११०७१ कामायनी एक्सप्रेस सहित करीब 30 ट्रेनों को सेक्शन में अलग-अलग जगह रोका गया। यह ट्रेनें आधा घंटे से लेकर ४ घंटे तक रोके रखीं गईं।
करीब तीन घंटे बंद था
मिडघाट सेक्शन में मालगाड़ी के कारण कुछ समस्या आई थी जिसे क्लीअर करने में करीब 3 घंटे लगे।
आईए सिद्दकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो