अधिकारियों के अनुसार रेलवे में पार्सल प्रबंधन प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य पार्सल यातायात में वृद्धि करके पार्सल आय को बढ़ाना, पार्सल जगह का अधिकतम उपयोग उपयोग, दावों को कम करना, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना एवं ग्राहक संतुष्टि से रेलवे की छवि में सुधार लाना है। पमरे ने इस प्रणाली को इटारसी समेत 11 स्टेशनों पर शुरू कर दिया है।
ये हैं फायदा
- पार्सलों का वजन इलेक्ट्रॉनिक तुलाई मशीन से सीधे कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। एक ही $िखड़की पर बुकिंग एवं कैश भुगतान हो जाता है।
- गंतव्य स्टेशन को आवक यातायात के बारे में पूर्व सूचना प्राप्त होती है। प्राथमिकता के अनुसार लदान किया जाता है।
- बार कोड तकनीक की सहायता से पैकजों की ट्रेसिंग आसान हो जाती है। इस पार्सल प्रबंधन प्रणाली से रेलवे को कई फायदे होंगे।
-इस प्रणाली से भ्रष्टाचार एवं शिकायतों में कमी आएगी। प्रबंधन हेतु जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी।
वर्जन
इस प्रणाली से रेल कर्मचारियों को भाड़े की ऑटोमेटिक गणना और मानवीय गलतियों में कमी होगी, तो ग्राहकों को परिवहन के दौरान पार्सलों के वर्तमान स्थिति की सटीक जानकारी मिलने के साथ ही बुकिंग एवं वजन में कम समय लगेगा। पार्सल की वर्तमान जानकारी को वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ, पमरे जबलपुर जोन।