scriptराजपूत समाज के युवक-युवतियों ने दिया मंच से परिचय | Introduction to the platform given by young men | Patrika News

राजपूत समाज के युवक-युवतियों ने दिया मंच से परिचय

locationइटारसीPublished: Jan 14, 2019 08:47:09 am

Submitted by:

krishna rajput

प्रतिभाओं को किया सम्मानहर्षिता तोमर को राजपूत रत्न

rajput samaj, jai rajput seva samiti, sarla manganl bhawan, itarsi,introduction conference, itarsi

rajput samaj, jai rajput seva samiti, sarla manganl bhawan, itarsi,introduction conference, itarsi

इटारसी. जय राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सरला मंगल भवन सूरजगंज में रविवार का आयोजित किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में शहर के साथ प्रदेश और प्रदेश के बाहर से भी युवक-युवतियां और उनके अभिभावक आए हुए थे। सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।
इस मौके मुख्य रूप से मौजूद मुख्य रूप से मौजूद प्रेम सिंह सोलंकी ने कहा कि हमें कुरीतियों को दूर करके एक होना होगा। तभी समाज और देश आगे बढ़ेगा। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमें संबंध करते समय कई बातों ध्यान में रखकर रिश्ते की बात करना चाहिए। हमें वधु की परेशानियों को समझना चाहिए। वह हमें बेटी भी दे और पैसे भी दें।
इस दौरान देवेश सिंह तोमर, श्रवण सिंह राजपूत, विनोद सिंह राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, उमेश सिंह बैस, लखन सिंह बैस, मनीष सिंह ठाकुर, मनोज सिंह सिकरवार, नितेश सिंह सिकरवार, कमल सिंह ठाकुर, आदित्य ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, रंजीत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह राठौड़, हरपाल सिंह राजपूत, अमित सिंह राजपूत, अजय सिंह, संजय सिंह, जागृति ठाकुर, अर्चना गहलोद, भारती सिंह, अनिता राठौड़, अर्चना सोलंकी, कुसुम राजपूत, गौरी तोमर, आयुषि ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे।
पत्रिका का विमोचन
युवक-युवतियों की परिचय के लिए परिणय चयनिका प्रकाशित की गई है। इस पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में युवक-युवतियों के फोटो सहित डीटेल का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इसमें हरदा, पिपरिया, गाडरवाड़ा, बैतूल, रायगढ़, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, गंजबसौदा, सागर, बुराहनुपुर, जबलपुर, करेली, पचमढ़ी सहित अन्य शहरों से आकर युवक-युवती शामिल हुए।
– हर्षिता को राजपूत रत्न
खेल क्षेत्र में विशेष प्रदर्शन के लिए राजपूत रत्न हर्षिता तोमर, कृषि के क्षेत्र में कमल सिंह राठौड़, शिक्षा के क्षेत्र में मानसी ठाकुर, उत्सव शिमरन ठाकुर, शालिनी राजपूत, जानवी तोमर, खेलकूद में वैदेही राजपूत, नारी सशक्तिकरण में जागृति बैस, पत्रकारिता में मंजूराज ठाकुर को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो