इटारसी - 33 ट्रेनों की चैकिंग में 367 यात्रियों से वसूले 2.45 लाख रुपए
इटारसीPublished: May 27, 2023 03:55:39 pm
- इटारसी स्टेशन पर 31 चैकिंग स्टाॅफ ने चलाया 08 घंटे अभियान.


इटारसी - 33 ट्रेनों की चैकिंग में 367 यात्रियों से वसूले 2.45 लाख रुपए
इटारसी @ पत्रिका. सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल के निर्देश पर शुक्रवार को इटारसी स्टेशन पर पहली बार एक साथ सघन चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ के साथ बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वालों की धरपकड़ कर जुर्माना वसूला।