इटारसी - बिजली कंपनी ने 35 बड़े बकायदारों के काटे कनेक्शन
इटारसीPublished: Aug 26, 2023 02:55:14 pm
- कंपनी ने बकायादारों से तीन लाख रुपए की राशि वसूली.


इटारसी - बिजली कंपनी ने 35 बड़े बकायदारों के काटे कनेक्शन
इटारसी. मप्र बिजली वितरण कंपनी ने बकाया वसूली अभियान के तहत कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू की है। पहले दिन वितरण केंद्र इटारसी से शहर के अलग अलग क्षेत्र में 5 टीम पहुंची, जहां 10000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकायादार के 35 कनेक्शन काटे गए।