इटारसी. - खानपान की सेवाओं एवं साफ-सफाई में सुधार नहीं लाने वाले फूड स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना
इटारसीPublished: May 27, 2023 04:09:36 pm
- अनियमितताएं मिलने पर लगाया 30 हजार रुपए का जुर्माना


इटारसी. - खानपान की सेवाओं एवं साफ-सफाई में सुधार नहीं लाने वाले फूड स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना
patrika.com इटारसी. रेलवे ने इटारसी स्टेशन पर खानपान सेवाओं में सुधार तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई नहीं रखने वाले फूड स्टाल संचालकों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। बीती रात 11 बजे अचानक भोपाल से आए सीनियर डीसीएम टू सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म में जमीन या स्टूल पर रख खाद्य सामग्री बेचने, साफ-सफाई ना रखने, ओवरचार्जिंग करने तथा रेलवे के निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरों के माध्यम से अभियान चला रही है।