scriptItarsi - Track clear for Vande Bharat, railways broke Illegal houses | इटारसी - वंदेभारत के लिए ट्रैक क्लीयर, रेलवे ने तोड़े अपनी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान | Patrika News

इटारसी - वंदेभारत के लिए ट्रैक क्लीयर, रेलवे ने तोड़े अपनी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान

locationइटारसीPublished: May 31, 2023 02:31:51 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- दक्षिण बंगलिया से रेलवे ट्रैक से लगे हटाए अवैध अतिक्रमण.

इटारसी - वंदेभारत के लिए ट्रैक क्लीयर, रेलवे ने तोड़े अपनी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान
इटारसी - वंदेभारत के लिए ट्रैक क्लीयर, रेलवे ने तोड़े अपनी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान
इटारसी. दक्षिण बंगलिया में मंगलवार को रेलवे की भूमि पर 112 अवैध अतिक्रमण करने वालों के मकान रेलवे ने तोड़ दिए। सुबह 11 बजे से रेलवे के ईओडब्ल्यू के अधिकारी, रेलवे इंजीनियर विभाग अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा आरपीएफ दल बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा। गौरतलब है कि 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर से इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रहे हैं। ये ट्रेन जबलपुर से इटारसी, रानी कमलापति होकर इंदौर जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.