scriptItarsi- Tube wells of many forest villages including Naya Managaon dri | इटारसी- नया मानागांव समेत कई वन गांवों के नलकूप सूखे | Patrika News

इटारसी- नया मानागांव समेत कई वन गांवों के नलकूप सूखे

locationइटारसीPublished: May 31, 2023 02:42:58 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- वन विभाग के बसाए गए विस्थापित गांवों में पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण.

इटारसी- नया मानागांव समेत कई वन गांवों के नलकूप सूखे
इटारसी- नया मानागांव समेत कई वन गांवों के नलकूप सूखे
patrika.com

इटारसी. केसला ब्लॉक के आदिवासी वनग्राम क्षेत्र नया मानागांव समेत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे अन्य गांवों में पेयजल का संकट है। दरअसल उक्त गांव सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है। वनविभाग ने रिजर्व क्षेत्र में 4 ग्राम साकई, झालई, नया मानागांव, खामदा को जमानी के पास तिलक सिंदूर मार्ग पर विस्थापित किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.