scriptItarsi - Vegetables from plates, then customers disappeared | इटारसी - थालियों से सब्जी, तो बाजार से ग्राहक हुए गायब, खाली पड़ी वाल्मीकि सब्जी मंडी | Patrika News

इटारसी - थालियों से सब्जी, तो बाजार से ग्राहक हुए गायब, खाली पड़ी वाल्मीकि सब्जी मंडी

locationइटारसीPublished: Jul 29, 2023 01:50:50 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- सब्जियों के दाम में आग : बारिश से फसल खराब, न्यूनतम 40 रुपए किलो से ऊपर भाव, जो ग्राहक आ रहे हैं वे भी कम मात्रा में खरीद रहे सब्जी, गृहणियां परेशान. एक माह पहले 50 में 2.5 किलो मिल रहे थे टमाटर.

इटारसी - थालियों से सब्जी, तो बाजार से ग्राहक हुए गायब, खाली पड़ी वाल्मीकि सब्जी मंडी
इटारसी - थालियों से सब्जी, तो बाजार से ग्राहक हुए गायब, खाली पड़ी वाल्मीकि सब्जी मंडी
इटारसी. लगातार सब्जियों में लगी आग ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है, तो बाजार में रेट सुनकर ग्राहक भी गायब होने लगे हैं। उधर थालियों में हरी सब्जी की जगह चना, छोले, पनीर आदि दिखने लगा है। वही विक्रेताओं का कहना है कि लोकल में केवल भिड्डी आ रही है, बाकी सब्जियां छिदंवाड़ा, महाराष्ट्र से आ रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.