इटारसी में अब सड़कों के गड्ढे से मिलेगी राहत
इटारसीPublished: Feb 11, 2023 01:34:44 pm
- नपा 20 लाख की लागत से करा रही पेंचवर्क, लोगों को अब गड्ढों का नहीं करना होगा सामना।


इटारसी में अब सड़कों के गड्ढे से मिलेगी राहत
इटारसी। नगर पालिका ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना सड़क उन्नयन कार्य के तहत सड़कों की मरम्मत के तहत पेंचवर्क शुरू हो कर दिया है। इस पर नपा लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर रही है। गड्ढे भरने से अब वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले नागरिकों को परेशानी नहीं होगी।