scriptKiller doctor minister's son cheated 1.58 crores from hospital owner | हत्यारे डॉक्टर मंत्री के पुत्र ने इटारसी के अस्पताल संचालक से की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी | Patrika News

हत्यारे डॉक्टर मंत्री के पुत्र ने इटारसी के अस्पताल संचालक से की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी

locationइटारसीPublished: Jun 01, 2023 02:03:33 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- अस्पताल संचालक डॉ अनिल सिंह ने इटारसी थाने में दर्ज कराई एफआईआर, दवा कंपनी में निवेश के नाम पर लिए थे रूपए।

हत्यारे डॉक्टर मंत्री के पुत्र ने इटारसी के अस्पताल संचालक से की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी
हत्यारे डॉक्टर मंत्री के पुत्र ने इटारसी के अस्पताल संचालक से की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी
इटारसी। ड्राइवर की हत्या प्रकरण में जेल में बंद इटारसी के डॉ सुनील मंत्री के पुत्र डॉ श्रीकांत पर इटारसी के ही एक निजी अस्पताल के संचालक के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। श्रीकांत ने इटारसी के माता मंदिर अस्पताल के संचालक को 1.58 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। उन्होंने दवा कंपनी में निवेश करने के नाम पर डां अनिल सिंह से रुपए लिए थे। पुलिस ने अस्पताल संचालक के आवेदन पर श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.