शहर के एमजीएम और शासकीय गल्र्स कॉलेजों के लगभग 7 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी और न ही किसी योजना का बजट कम होगा। इस साल भी योजनाओं का फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। इनमें ज्यादातर योजनाएं बेटियों के लिए हैं।
0. मेधावी छात्र योजना- जिन विद्यार्थियों को 12 वीं में किसी भी विषय में 70 प्रतिशत अंक (एमपी बोर्ड) और सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक मिलेंगे, तो कॉलेज में मुफ्त प्रवेश मिलेगा। मुख्यमंत्री मेधावी योजना सभी कैटेगिरी के लिए है। इसमें कोई जातिगत बंधन नहीं है। सिर्फ परिवार की आमदनी 6 लाख रुपए सालाना से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
0. गांव की बेटी योजना - अधिकतर ग्रामीण छात्राएं कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं। इन योजनाओं में पीएससी की तैयारी तक शामिल है। इसलिए इनके जारी रहने का फायदा हजारों ग्रामीण छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
0 विदेश में उच्च शिक्षा - इसमें अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एमबीए सहित तमाम पीजी कोर्स तथा पीएचडी के लिए 40 हजार डॉलर प्रति वर्ष (दो साल तक) दिए जाते हैं।
0 प्रतिभा किरण योजना - इसमें शहर के स्कूलों से प्रथम श्रेणी में 12वीं पास होने पर बीपीएल कार्डधारी छात्राओं को पांच हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
0 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति - इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनूसुचित जाति, जनजाति, विद्यार्थियों को होस्टल में 570 रुपए प्रतिमाह और अलग से रहने वालों को 300 रुपए दिए जाते हैं।
0 शोध छात्रवृत्ति - इसमें अजा-जजा विद्यार्थियों को 16 हजार रुपए हर माह तीन साल तक मिलते हैं। यह चयनित छात्रों को ही दी जाती है।
0 अन्य योजनाएं - सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग, विज्ञान व सामाजिक विषयों पर प्रवेश के लिए प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक छात्रों की मिलने वाली छात्रवृति, सेंट्रल सेक्टर योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी जनकल्याण योजना, आवास योजना, दिव्यांगों के लिए योजना, मुफ्त स्टेशनरी और किताबों के लिए दी जाने वाली योजना।
वर्जन
मप्र शासन ने महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं को मिलने वाली सारी सरकारी योजनाएं नए लागू रखा है। इसका लाभ नए सत्र के छात्र- छात्राओं को मिल सकेगा।
- डा. पीके पगारे, प्राचार्य, शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी।