scriptइटारसी में बनेगा मध्यप्रदेश का दूसरा फुटबॉल सेंटर… | Madhya Pradesh's second football center to be built in Itarsi ... | Patrika News

इटारसी में बनेगा मध्यप्रदेश का दूसरा फुटबॉल सेंटर…

locationइटारसीPublished: Sep 17, 2018 09:27:12 am

Submitted by:

Rahul Saran

– खेल मंत्री यशोधराराजे ने की घोषणा

itarsi, vijayaraje khel stadium, lokarpan, footbaal centre

itarsi, vijayaraje khel stadium, lokarpan, footbaal centre

इटारसी। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में नपा परिषद इटारसी के सहयोग से श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने करीब पौने सात करोड़ रुपए की लागत से बने जिले के सबसे बड़े स्टेडियम का लोकार्पण किया। मंत्री ने इटारसी के इस स्टेडियम को फुटबॉल ग्राउंड सहित अन्य खेलों के लिहाज से तैयार कराने की घोषणा भी की।
प्रदेश का दूसरा फुटबॉल सेंटर बनाने की घोषणा
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 10 नए पॉकेट बनाने जा रहे हैं। इन पॉकेटों में हर खेल की सुविधाएं रहेंगी ताकि नए बच्चे उनका लाभ लेकर खेलों में आगे आएं। मंत्री सिंधिया ने यह भी घोषणा की कि हमने फुटबॉल का पहला सेंटर मैहर जिला सतना में बनाया है। प्रदेश का दूसरा बड़ा सेंटर हम इटारसी में बनाएंगे। जल्द ही इस स्टेडियम में फुटबॉल एरिया के हिसाब से घास लगाने का काम चालू कराया जाएगा ताकि सेंटर तैयार हो सके और बाहर के बच्चे आकर उसमें खेल सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से इस स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक बनाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि 2006 में जब मंत्रालय संभाला था तो कई कमियां थीं। उन्हें दूर करने के लिए हमने अकादमियां चालू करने का मन बनाया था ताकि प्रदेश के बच्चे आगे आकर नया इतिहास रचें।
एशियन गेम्स के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया
मंत्री सिंधिया ने एशियन गेम्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों मुस्कार किरार, हर्षितो तोमर, विवेक सागर, आध्या तिवारी आदि की मंच से जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बच्चियों ने आज होशंगाबाद जिले के साथ ही प्रदेश व देश का नाम विश्व में बढ़ाया है। नए खिलाडिय़ों को इन खिलाडियों को अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए और आगे बढऩे के लिए मेहनत करना चाहिए। मंत्री सिंधिया ने मंच पर इन सभी खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र सम्मानित भी किया।
संचालक बोले 15 करोड़ तक खर्च करेंगे
लोकार्पण कार्यक्रम में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संचालक एसएल थाउसेन ने कहा कि अभी इस खेल प्रशाल में और काम किया जाएगा। इस खेल प्रशाल को हम और अधिक विकसित करने के लिए 14 से 15 करोड़ रुपए तक की राशि खर्च करेंगे ताकि यहां खेले जाने वाले खेलों के लिए अच्छा माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि यहां पर केवल खेल गतिविधियां ही होंगी और किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएग।
वक्ताओं ने स्टेडियम को बताया उपलब्धि
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि यह स्टेडियम जिले का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इससे नए खिलाडिय़ों को खेलने के लिए बेहतर जगह और अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। खिलाडिय़ों को भी इसका लाभ लेना चाहिए। लोकार्पण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने कहा कि शहर में इतना बड़ा स्टेडियम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा की मेहनत और खेल मंत्री सिंधिया की कृपा का परिणाम है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस मौके पर मप्र तैराकी संघ सचिव पीयूष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, कलेक्टर प्रियंका दास, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इटारसी में एस्ट्रोटर्फ की योजना फेल
इटारसी ने हॉकी के खेल में कई खिलाड़ी दिए हैं। शहर में हॉकी की नर्सरी होने के बावजूद अब तक हॉकी की नन्हीं पौध को आगे बढ़ाने के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं बन पाया है। पिछले कुछ महीनों से शहर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड को लेकर चर्चाएं चल रहीं थी उन पर रविवार को खुद मंत्री ने विराम लगा दिया। मंत्री सिंधिया ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ जिला मुख्यालय पर बना हुआ है और शहर से उसकी दूरी बहुत ज्यादा भी नहीं है। एस्ट्रोटर्फ के लिए करोड़ों रुपए का खर्च आता है इसलिए अभी उसे यहां दे पाना संभव नहीं है।
कार्यक्रम की झलकियां
-खेल प्रशाल की लोकार्पण शिला से नदारत रहा सांसद का नाम
-फायर ब्रिगेड के कारण धंस गए नए स्टेडियम में लगाए गए पेविंग ब्लॉक
-खेल प्रशाल का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर करने पर खेल मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद
– खेल मंत्री सिंधिया ने विधानसभा डॉ शर्मा को कई बार याद किया।
– मंच पर खेल मंत्री के स्वागत के लिए जाने की कोशिश करने वाले कई भाजपा कार्यकर्ताओं को घुसने नहीं दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो