इटारसी

यदि बीच बाजार में त्योहारी बाजार लगा तो व्यापारी खुद हटा देंगे

बाजार में ठेले पर फल बेचने वालो को हटाओव्यापारियों ने बाजार में निकाली रैली, नगर पालिका पहुंचे

इटारसीSep 19, 2018 / 09:29 pm

krishna rajput

Merchants handed a memorandum to CMO, itarsi, fruit-seller

इटारसी. त्योहारी बाजार और सड़क पर फल बेचने वालों के खिलाफ व्यापारी अब आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हैं। व्यापारियों ने सीएमओ से कहा कि यदि नगर पालिका त्योहारी बाजार सड़क पर लगवाती है तो व्यापारी स्वयं इन्हें हटा देगा।
बुधवार को संयुक्त व्यापार महासभा के बैनर तले व्यापारी तुलसी चौक पर एकत्रित हुए। व्यापारियों ने पहले बाजार में पैदल रैली निकाली और जो बाजार में घूमते हुए नगर पालिका पहुंची। यहां सीएमओ अक्षत बुंदेला को एक ज्ञापन सौंपा और दोनों मांगे रखी। इस दौरान यज्ञदत्त गौर, कन्हैया गुरयानी, अर्जुन भोला, धर्मेंद्र जैन, मनीष जायसवाल, लक्की गुरयानी, मप्पन लालवानी सहित अन्य व्यापारी थे।
यह है दो समस्या
१ – हर त्योहार पर बाजार की सड़कों पर त्योहारी बाजार लगता है। इसमें रक्षा बंधन के दौरान राखी बाजार, गणेश चतुर्थी पर गणेश मूर्ति की दुकानें, फूलपत्ती पोस्टर, होली पर रंग गुलाल, पिचकारी की दुकानें और दीपावली पर लक्ष्मी मूर्ति, लाई वताशा, पोस्टर सहित अन्य त्योहारों पर भी विभिन्न सामग्री की दुकानें लगती है।
यह करें नपा- – व्यापारियों का कहना है कि जब त्योहारी बाजार लगता है तो स्थाई दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है। लोग भीड़भाड़ के कारण स्थाई दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं। त्योहारी बाजार के लिए एक अलग स्थान निर्धारित किया जाए जो बीच बाजार से अलग हो। यदि बाजार को किसी अलग मैदान में लगवाया जाता है तो लोग खरीदी करने जाएंगे।
२ – शहर में कई फल विक्रेता सड़क पर अपना ठेला लगाते हैं। इसमें से कुछ फल विक्रेता ऐसे भी हैं जो गंदे कमेंट्स करके फलों का विक्रय करते हैं। कुछ फल विक्रेता तो बाहर से आकर यहां फल बेचते हैं।
यह करें नपा- ऐसे फल विक्रेता को बाहर किया जाए लगातार खदेड़ा जाए।
यहां लगता है बाजार
– त्योहारों पर लगने वाला बाजार खासकर बाजार जयस्तंभ से बड़े मंदिर तक, जयस्तंभ से नीमबाड़ा, आरएमएस और गुरुद्वारा की तरफ और न्यू मार्केट से भारत टॉकीज रोड पर लगता है। इन्हीं क्षेत्रों में मुख्य बाजार है।
– फलों की अस्थाई दुकानें न्यू मार्केट से लेकर भारत टॉकीज तक लगती है जो पूरे साल लगाई जाती है।
बाजार सड़कों पर लगता है इससे स्थाई दुकानदार का व्यापार प्रभावित होता है। इसलिए अब यह बाजार बीच सड़कों पर नहीं लगने देंगे।
कैलाश नवलानी, व्यापारी

यदि अब त्योहारी बाजार सड़कों पर लगा तो व्यापारी स्वयं हटा देगा और कोई न्यूसेंस होता है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी।
दीपक अग्रवाल, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार महासंघ
फल विक्रेताओं को गुरूवार के बाद एडजस्ट किया जाएगा और त्योहारी बाजार के लिए व्यापारियों के साथ बैठकर तय किया जाएगा कहां यह बाजार लगाया जाए।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ इटारसी।

Home / Itarsi / यदि बीच बाजार में त्योहारी बाजार लगा तो व्यापारी खुद हटा देंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.