इटारसी

मडंल वाणिज्य निरीक्षक को एक साल तक मिलेगा निचला वेतनमान, डीसीआई ने की अपील

-सफाई कर्मचारियों की हाजिरी में गड़बड़ी का है मामला

इटारसीMar 17, 2020 / 07:30 pm

Rahul Saran

,

इटारसी। इटारसी जंक्शन मे पदस्थ एक मंडल वाणिज्य निरीक्षक बीएल मीना का वर्तमान वेतनमान से एक स्टेज नीचे वेतनमान संचयी प्रभाव से करने का आदेश हुआ है। यह आदेश तीन महीने पहले हुआ है मगर पिछले दिनों ही यह पत्र कर्मचारी संगठनों के बीच वायरल हुआ है। यह कार्रवाई सफाई कर्मचारियों की हाजिरी में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद मंडल कार्यालय से की गई है। उन्हें प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर को अपील करने का मौका दिया गया है।
यह है मामला
वर्ष 2019 में दिल्ली से आई सतर्कता विभाग की टीम ने इस मामले को पकड़ा था। सफाई ठेका कपंनी एपकॉन इंडिया लिमिटेड को बायोमेट्रिक मशीन से सफाईकर्मियों की हाजिरी लगाना था लेकिन कंपनी के जिम्मेदारों ने बॉयोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी दिखाकर हाजिरी के मैन्युअल दस्तावेज दर्शाए थे जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हुआ था। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बॉयोमेट्रिक मशीन की हाजिरी से मिलान किये बगैर बिलों को सत्यापित कर दिया था। इस मामले को विजिलेंस ने पकड़ा था जिसमें इटारसी जंक्शन के आधा दर्जन रेलवे अधिकारी शामिल थे। जांच उपरांत सभी को मानक पत्र 5 दिया गया था। इसी मामले में डीसीआई मीना पर एक साल के लिए यह कार्रवाई मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। इस मामले में चर्चा के लिए सीनियर डीसीएम नवदीप अग्रवाल को फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ जिससे उनसे चर्चा नहीं हो सकी। वहीं पीआरओ आईए सिद्दकी ने इस मामले में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया।
इनका कहना है
हमारा पे स्केल कम नहीं किया है बल्कि इन्क्रीमेंट कम किया गया है। उक्त आदेश को गलत तरीके से प्रसारित कर हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। हमने उक्त आदेश के विरोध में जबलपुर में अपील की है।
बीएल मीना, डीसीआई इटारसी

Home / Itarsi / मडंल वाणिज्य निरीक्षक को एक साल तक मिलेगा निचला वेतनमान, डीसीआई ने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.