इटारसीPublished: Nov 15, 2023 11:46:16 am
Sanjana Kumar
15 वोट से हारे थे मधु हर्णे, ठाकुरदास के नाम अब तक की सबसे बड़ी जीत...
वर्ष 1957 से अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इनमें कई चेहरे बदले तो कई को लगातार तीन बार जनता ने विधायक चुनकर सियासत के सिंहासन पर बैठाया। चुनावों में कई रिकार्ड टूटे और नए कीर्तिमान भी रचे गए। इसी में से एक रिकार्ड है सबसे छोटी और बड़ी जीत का। अब तक नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले की चारों विधानसभा होशंगाबाद, पिपरिया, सिवनीमालवा और सोहागपुर में सबसे बड़ी जीत भाजपा के ठाकुरदास नागवंशी के नाम दर्ज है। जबकि सबसे कम वोट के अंतर से जीतकर विधायक बनने का रिकार्ड कांग्रेस की सविता दीवान के नाम है।