scriptNew land rights book will now be available online, farmers got relief | अब ऑनलाइन मिलेगी नवीन भू-अधिकार पुस्तिका, किसानों को मिली राहत | Patrika News

अब ऑनलाइन मिलेगी नवीन भू-अधिकार पुस्तिका, किसानों को मिली राहत

locationइटारसीPublished: Jul 14, 2023 02:17:22 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- राजस्व विभाग ने जारी की गाइडलाइन : पूर्व में जारी भू-अधिकार पुस्तिका यथावत प्रचलन में रहेगी, देना होगा तय शुल्क, आधार नंबर नहीं होने पर पटवारी करेंगे सत्यापन.

अब ऑनलाइन मिलेगी नवीन भू-अधिकार पुस्तिका, किसानों को मिली राहत
अब ऑनलाइन मिलेगी नवीन भू-अधिकार पुस्तिका, किसानों को मिली राहत
इटारसी. किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। अब नवीन भू-अधिकार पुस्तिका ऑनलाइन में ही जारी होगी। पूर्व में जारी भू-अधिकार पुस्तिका यथावत प्रचलन में रहेगी, परंतु नवीन पुस्तिका ऑनलाइन में ही जारी होगी। इसके लिए भू-अधिकार पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ के 30 रुपए एवं अतिरिक्त प्रति पृष्ठ 15 रुपए शुल्क निर्धारित है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.