scriptNo water, no cleanliness in the coaches of special trains | स्पेशल ट्रेनों के कोच में ना पानी, ना सफाई, 30 घंटे का सफर 40 घंटे में कर रहे पूरा | Patrika News

स्पेशल ट्रेनों के कोच में ना पानी, ना सफाई, 30 घंटे का सफर 40 घंटे में कर रहे पूरा

locationइटारसीPublished: Jan 31, 2023 01:10:37 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- मुसीबत का सफर : अधिक किराया देकर भी परेशानी झेल रहे यात्री।

स्पेशल ट्रेनों के कोच में ना पानी, ना सफाई, 30 घंटे का सफर 40 घंटे में कर रहे पूरा
स्पेशल ट्रेनों के कोच में ना पानी, ना सफाई, 30 घंटे का सफर 40 घंटे में कर रहे पूरा
पत्रिका लाइव
इटारसी। रेलवे, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है। पमरे के इटारसी डिवीजन से लगभग एक दर्जन से अधिक जोड़ी विशेष ट्रेनें चल रही है, जोकि सिंकदराबाद, एलटीटी आदि से इटारसी होकर यूपी- बिहार को जाती है। इसमें रिजर्वेशन तो आसानी से मिल जाता है, पर सफर करने जब यात्री गंतव्य तक जाने बैठता, तो रेलवे को जीभर के कोसने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं होता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.