गीतमय प्रयोगों के साथ किया पंच परमेश्वर नाटक का मंचन
इटारसीPublished: Aug 08, 2023 02:16:22 pm
- भवानी प्रसाद मिश्र सभागार में नाटक का मंचन करते कलाकार।


गीतमय प्रयोगों के साथ किया पंच परमेश्वर नाटक का मंचन
इटारसी. संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा नाटक पंच परमेश्वर का मंचन सोमवार की शाम प. भवानी प्रसाद मिश्र सभागार, इटारसी में किया गया। पंच परमेश्वर मूल कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित है। नाटक का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।