scriptयात्रीगण ध्यान दें : इटारसी होकर जाने वाली इन ट्रेनों की बढ़ाई निरस्ती अवधि | Passengers note: Extended cancellation period of these trains | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें : इटारसी होकर जाने वाली इन ट्रेनों की बढ़ाई निरस्ती अवधि

locationइटारसीPublished: Jun 24, 2022 05:18:02 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

इटारसी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बार फिर से रद्द ट्रेनों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इससे छग, मप्र, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जानेवाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। इन ट्रेनों में से कई इटारसी होकर जाती है।

यात्रीगण ध्यान दें : इटारसी होकर जाने वाली इन ट्रेनों की बढ़ाई निरस्ती अवधि

यात्रीगण ध्यान दें : इटारसी होकर जाने वाली इन ट्रेनों की बढ़ाई निरस्ती अवधि

इटारसी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बार फिर से रद्द ट्रेनों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इससे छग, मप्र, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जानेवाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। इन ट्रेनों में से कई इटारसी होकर जाती है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार ये ट्रेनें पिछले 24 मई से बंद थी। अब शनिवार से इन ट्रेनों को पटरी पर उतरना था, लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे से शुरू होने वाली इन ट्रेनों के निरस्ती अवधि को पुन: 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब नौ जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में ये ट्रेनें रद रहेंगी। पिछली बार की तरह स्पष्ट वजह बताने के बजाय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला देकर ट्रेनें निरस्त अवधि बढ़ाने की बात कह रही है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त


– 25 जून से 09 जुलाई तक बिलासपुर एवं भोपाल से चलने वाली ट्रेन 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 27, 28 जून एवं 04, 05 जुलाई को ट्रेन संख्या 20843 बिलासपुर से भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
– 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई को ट्रेन 20844 भगत की कोठी से बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
– 29 जून एवं 06 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली ट्रेन 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस।
– 30 जून एवं 07 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस।

बॉक्स – इटारसी, रानी कमलापति हाल्ट लेकर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाएं फेरे


इटारसी। मध्य रेलवे ने मुंबई रूट पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इटारसी, रानी कमलापति हाल्ट लेकर जाने वाली इन ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ाकर भी जुलाई के अंतिम सप्ताह कर दी गई है। 01025-01026 लोकमान्य तिलक-बलिया ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को लोकमान्य तिलक से एक जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी। 01027-01028 लोकमान्य तिलक- गोरखपुर विशेष गाड़ी लोकमान्य से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को 02 से 31 जुलाई तक चलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो