सचिव राजेन्द्र के खिलाफ गत दिनों जनपद पंचायत केसला को ग्रामीणों ने अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें की थी। इसकी जांच जनपद पंचायत सीईओ ने की। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जिला पंचायत ने सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।
बॉक्स - सत्यापन में सही पाई शिकायतें शिकायत के बाद जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें शिकायतें सही मिली।
- रज्जन चिमानिया के घर से भूरा पटेल के घर तक सीसी रोड निर्माण में रोड बनी है, बोर्ड व नाली नहीं है।
- नेशनल हाईवे 69 से माता मंदिर तक रोड सत्यापन में मिला कि रोड बनी है, नाली कुछ दूर तक ही बनी है।
- पूर्वी माता मंदिर से हैंडपंप तक 53 मीटर सीसी रोड तो बना है, लेकिन नाली यहां भी नहीं है।
- राजकुमार के घर से मुन्ना रावत के घर तक सीसी रोड 80 मीटर विधायक निधि से बना है, नाली नहीं है।
- पवन पटेल के घर से चिमानिया के घर तक सीसी रोड बनी है, नाली नहीं है।
- मेन रोड से रामविलास चौरे के घर तक सीसी रोड अधूरी, बनाई नाली एक साइड की।
वर्जन
पूर्व में हुई जांच की रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत से सचिव का निलंबन हुआ है। दो दिन पूर्व जो जांच की गई है, वह विस्तृत जांच है, जिसकी रिपोर्ट अभी जाना है।
- वंदना कैथल, सीईओ जनपद पंचायत, केसला।