scriptपवन एक्सप्रेस दुर्घटना, इटारसी में हेल्प लाइन खुला, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को किया डायवर्ट | Pawan Express accident, help line opened in Itarsi, diverted trains | Patrika News

पवन एक्सप्रेस दुर्घटना, इटारसी में हेल्प लाइन खुला, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को किया डायवर्ट

locationइटारसीPublished: Apr 04, 2022 02:23:41 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

– भोपाल मंडल ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ के मार्गों में बदलाव.

train.png

कई ट्रेनों के मार्ग बदलने का निर्णय

इटारसी. रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। भुसावल रेल मंडल के नासिक के देवलाली में पवन एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद भोपाल मंडल ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है।

रेल हादसे के बाद इटारसी स्टेशन पर तुरंत यात्रियों के लिये हेल्प सेंटर खोला गया है। डिप्टी एसएस लोवंशी ने बताया कि इस सेंटर पर दो नंबर यात्रियों की मदद के लिये हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इसका नंबर इस प्रकार है – 07572-241920, 9329917190 है।

उल्लेखनीय है कि स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र चौहान ने अनुभवी रेलवे अधिकारियों की टीम बनाकर हेल्प सेंटर पर नियुक्त किया है। 24 घण्टे हेल्प सेंटर पर अधिकारी जानकारी देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। इन नंबरों में रेलवे का 62,607 नंबर है।
कुछ के मार्ग बदले


– 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 04 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर गंतव्य के लिए निकली।
– गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर रत्नाागिरी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से सोमवार को परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर गंतव्य गई।
– ट्रेन 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर गंतव्य को जाएगी।
– ट्रेन 12534 सीएसएमटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर गंतव्य को निकलेगी।
– ट्रेन 12261 सीएसएमटी -हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को सीएसएमटी -वसई रोड-जलगांव-भुसावल और ट्रेन 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस को एलटीटी-लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते चलाया गया है।
इनको किया निरस्त



– ट्रेन हादसे के बाद सोमवार को भी भोपाल, इटारसी होकर जाने वाली ट्रेन 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को सीएसएमटी -वसई रोड-जलगांव भुसावल, 12109 सीएसएमटी – मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस व 11401 सीएसएमटी- आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस को व ट्रेन 12110 मनमाड- सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस को 04 अप्रैल को रद्द किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो