इसके चलते शनिवार सुबह वायरल मैसेज देखते ही इटारसी स्टेशन पर चप्पे- चप्पे पर सिटी पुलिस समेत जीआरपी- अरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। तीनों से 110 जवान सतर्क और चौकसी रखे हुए हैं, हालांकि अभी तक कोई भी यहां प्रदर्शन और विरोध नहीं देखा गया। वही इस मैसेज को फारवर्ड करने वालों के नंबर पर भी नजर रखा जा रहा है।
बॉक्स - खुफिया रिपोर्ट से अग्निपथ बेअसर
आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना का इटारसी स्टेशन पर विरोध और प्रदर्शन ना हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही रेलवे की खुफिया इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिलने के बाद यहां विरोध प्रदर्शन पर हमने काबू कर रखा है। वही शहर के कॉलेजों के पास भी पुलिस बल नजर आया।
बॉक्स - एसडीओपी समेत तीन थानों के टीआई भी तैनात
एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 48 घंटे से हमारे आरपीएफ के 41,जीआरपी के 51 एवं सिटी पुलिस के 1८ सदस्यी टीम स्टेशन के हर कोनों तक मौजूद रहकर पैनी नजर रखे हुये है। इसके अलावा वे स्वयं तीनों थानों के टीआई आरपीएफ देवेन्द्र कुमार, जीआरपी व्यंकट टांडिया,एवं सिटी थाना टीआई रामस्नेही चौहान के साथ टीम बनाकर रेलवे स्टेशन पर निगरानी कर रहे हैं।
--