script

पहले दिन रेलवे ने चलाई दो पार्सल ट्रेनें, दोनों ही टे्रनों में नहीं बुक हुए पार्सल

locationइटारसीPublished: Apr 02, 2020 03:25:40 pm

Submitted by:

Rahul Saran

-खाद्य सामग्री की सप्लाई के लिए चलाई हैं ट्रेनें

train_1.jpg

Train

इटारसी। दैनिक जरुरतों की खाद्य सामग्री की सप्लाई के लिए चलाई गई दो ट्रेंनों में बुधवार को कोई भी पार्सल की बुकिंग नहीं हुई। भोपाल से आई पार्सल ट्रेन के अलावा इटारसी से रवाना हुई पार्सल ट्रेनें खाली ही चलीं। इटारसी से उनमें कोई भी बुकिंग दर्ज नहीं हुई।
रेलवे ने भोपाल से खंडवा के बीच पार्सल ट्रेन का संचालन 1 अप्रैल से १3 अप्रैल तक हर बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 9 बजे से किया जाना है। उसी कड़ी में बुधवार को भोपाल से खंडवा पहली पार्सल टे्रन चली थी। इसी तरह इटारसी से बीना के बीच भी पहली पार्सल टे्रन का संचालन हुआ। दोनों दिशाओं से चली इन पार्सल ट्रेनों में एक भी पार्सल की बुकिंग नहीं हुई। यह दोनों ही ट्रेनों उनके गंतव्य तक खाली चलीं। इन दोनों टे्रनों के खाली चलने के पीछे रेलवे और जिला प्रशासन के बीच खाद्य आपूर्ति को लेकर सही तरीके से होमवर्क नहीं किया जाना रहा।
इनका कहना है
भोपाल-खंडवा और इटारसी-बीना के बीच जो पार्सल ट्रेनें चलाई थीं। वे खाली ही चलीं। किसी भी ट्रेन में बुधवार को कोई भी सामग्री का परिवहन नहीं किया गया। स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
बीएल मीना, डीसीआई इटारसी

ट्रेंडिंग वीडियो