कंपनी ने बताया है कि पूर्व में मार्च तक निम्न दाब घरेलू कनेक्शन के बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान पर बिल राशि की 0.5 प्रतिशत छूट निर्धारित थी, जिसमें उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान पर न्यूनतम 5 रुपये से अधिकतम 20 रुपये तक छूट दी जाती थी, लेकिन अब अप्रैल से जारी नये निर्देशों के अनुसार कंपनी द्वारा निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर उनके कुल बकाया बिल पर अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है।
इतने रुपए तक की दे रही छूट
नए निर्देशों के तहत उदाहरण स्वरूप 5 हजार के कैशलेस बिल भुगतान पर 25 रुपये, 50 हजार रुपये के भुगतान पर 250 रुपये एवं 01 लाख के एलटी बिजली बिल कैशलेस भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिल सकेगी। कंपनी उच्च दाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर पहले की तरह 100 रुपये से 1000 रुपये तक की छूट दे रही है।
मीटर रीडर बदले, अपने पास रखे बिल की प्रति
मप्र बिजली कंपनी ने इटारसी वितरण केंद्र के सभी विद्युत कनेक्शन की रीडिंग के लिए मीटर रीडरों का स्थान परिवर्तन कर दिया है। कंपनी के शहर प्रबंधक ढेलन पटेल ने बताया कि वह अपने परिसर पर अपने मीटर के अनुसार विद्युत बिल की एक कॉपी अपने घर या दुकान के परिसर में अवश्य रखे, जिससे कि किसी भी मीटर रीडर को आपके सर्विस कनेक्शन से संबंधित जानकारी एवं आप को सही रूप से बिल प्रदान करने में किसी भी प्रकार का असुविधा ना हो एवं आपको भी वास्तविक खपत के आधार पर सही बिल की जानकारी हो सकें।
मप्र बिजली कंपनी ने इटारसी वितरण केंद्र के सभी विद्युत कनेक्शन की रीडिंग के लिए मीटर रीडरों का स्थान परिवर्तन कर दिया है। कंपनी के शहर प्रबंधक ढेलन पटेल ने बताया कि वह अपने परिसर पर अपने मीटर के अनुसार विद्युत बिल की एक कॉपी अपने घर या दुकान के परिसर में अवश्य रखे, जिससे कि किसी भी मीटर रीडर को आपके सर्विस कनेक्शन से संबंधित जानकारी एवं आप को सही रूप से बिल प्रदान करने में किसी भी प्रकार का असुविधा ना हो एवं आपको भी वास्तविक खपत के आधार पर सही बिल की जानकारी हो सकें।