इटारसी : ब्लॉक लेकर पटरियों-सिग्नल-पॉइंट की मरम्मत, इससे ट्रेनें हो रहीं लेट
इटारसीPublished: Jul 05, 2023 03:42:47 pm
- रेल खंड पर पटरियों, सिग्नल-पॉइंट की मरम्मत करते रेल कर्मी।


इटारसी : ब्लॉक लेकर पटरियों-सिग्नल-पॉइंट की मरम्मत, इससे ट्रेनें हो रहीं लेट
इटारसी. ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन हादसे को रेलवे मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए इसे अपनी गलती मानते हुए अब आगे ऐसी दुर्घटना रोकने के निर्देश सभी महाप्रबंधकों को दिए हैं। खासकर पटरियों, सिग्नल-प्वाइंट और ओएचई की मरम्मत पर अधिक ध्यान देने को कहा है। इस निर्देश के बाद जबलपुर- इटारसी और जबलपुर- बिलासपुर रेल खंड में ब्लॉक लेकर मरम्मत का काम बढ़ा दिया कि इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है। 70 से 80 किमी प्रति घंटे की औसत से चलने वाली यात्री ट्रेनें अब 40 से 50 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार पर आ पहुंची हैं। इस वजह से इटारसी होकर जाने वाली ट्रेनें घंटों लेट चल रही है।