जबलपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि गुजरात के सुरेन्द्र नगर एवं राजकोट स्टेशन के मध्य रेल लाईन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते रेल ने कई गाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया है। राजकोट- रीवा ट्रेन भी 03 जुलाई को राजकोट से रीवा के लिए नहीं चलेगी। इस वजह से रीवा से राजकोट जाने वाली ट्रेन 22938 भी 04 जुलाई को राजकोट के लिए नहीं चलेगी।
यह ट्रेन रीवा से जबलपुर, इटारसी, भुसवाल, जलगाँव, मार्ग से सूरत, अहमदाबाद होकर 1598 किलो मीटर का सफर करके राजकोट तक चलती है। इस दिन सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण रद्द कर उन्हें रिफंड देने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।
गोंडवाना, बीकानेर ट्रेन रहेगी निरस्त
ट्रेन 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगड़ गोंडवाना एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून को तथा 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 29 एवं 30 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 जून को तथा 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
--
30 जुलाई तक दौड़ेगी रानी कमलापति-कामाख्या ट्रेन
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए विशेष ट्रेन रानी कमलापति-कामाख्या की संचालन की अवधि अब बढ़ाकर 30 जुुलाई कर दी है। 01663 रानी कमलापति से कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि जो कि 30 जून थी, को आगे बढ़ाते हुए 28 जुलाई तक तथा वापसी में गाड़ी 01664 कामाख्या से रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि को 02 जुलाई से बढ़ाते हुए 30 जुलाई तक निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। प्रति गुरुवार को रानी कमलापति से 15.30 बजे प्रस्थान कर होशंगाबाद 16.28 बजे, इटारसी 17.05 बजे, पिपारिया 18.13 बजे, गाडरवाड़ा 19.13 बजे, नरसिंहपुर 19.43 बजे, जबलपुर 21.15 बजे, कटनी 22.50 बजे, मैहर 23.46 बजे पहुंचकर अगले दिन सतना 00.05 बजे और तीसरे दिन 04.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 01664 कामाख्या से प्रति शनिवार को 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 08.05 बजे, मैहर 08.35 बजे, कटनी 09.20 बजे, जबलपुर 10.40 बजे, नरसिंहपुर 11.58 बजे, गाडरवाड़ा 12.30 बजे, पिपरिया 13.05 बजे, इटारसी 14.40 बजे, होशंगाबाद 15.08 बजे और 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।