scriptRO closed at Itarsi station, passengers drinking water by paying Rs 20 | इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री | Patrika News

इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री

locationइटारसीPublished: May 31, 2023 02:54:56 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सातों प्लेटफॉर्म पर लगे डेढ़ दर्जन आरओ मशीनें दो माह से बंद हैं। इनमें ताले लगे हुए हैं।

इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री
इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री
patrika.com

इटारसी. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सातों प्लेटफॉर्म पर लगे डेढ़ दर्जन आरओ मशीनें दो माह से बंद हैं। इनमें ताले लगे हुए हैं। ऐसे में तेज गर्मी के बीच 5 रुपए के बजाय 20 रुपए की पानी की बोतल खरीदकर पीने के लिए यात्री मजबूर हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.