script

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सांप की अफवाह, 20 मिनट देरी से छूटी

locationइटारसीPublished: Jun 03, 2023 01:00:26 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

– सर्प एक्सपर्ट रोहित यादव ने तलाशा पूरा कोच, बी वन कोच में सर्प होने की शिकायत की थी यात्रियों ने.

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सांप की अफवाह, 20 मिनट देरी से छूटी

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सांप की अफवाह, 20 मिनट देरी से छूटी

patrika.com

इटारसी. बीती रात इटारसी स्टेशन पर आई अमृतसर- बिलासपुर छ्त्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी 1 कोच में सांप होने की अफवाह पर रोका गया। सर्प विशेषज्ञ की जांतच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। बताया जाता है कि कोच में सर्प तो नहीं मिला, पर चूहे होने की संभावना व्यक्त की गई।
रेलवे के कंट्रोल रूम से शिकायत मिलते ही उक्त ट्रेन को इटारसी स्टेशन पर 20 मिनट रोका गया। इस दौरान सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव को बुलाया गया। उसने पूरे कोच में सर्प खोज डाला। इस दौरान यात्री दहशत में आकर कोच से बार आ गए। आखिर सांप नहीं मिला। सर्प विशेषज्ञ यादव ने संभावना जताई कि यात्रियों ने चूहे की पूछ को सांप समझ लिया होगा।
रेलवे हॉस्पिटल में निकला सांप


न्यू यार्ड के वासी मनोज चौहान ने रेलवे हॉस्पिटल नया यार्ड परिषद के अंदर नर्स रूम में एक बड़े सर्प दिखाई देने की सूचना सर्पमित्र रोहित यादव को दी गई। रोहित ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर नर्स रूम के गोदरेज के नीचे से धामण प्रजाति के लगभग 5 फीट लंबे सर्प को सुरक्षित पकड़ा। उस सर्प को बागदेव चौकी को सूचना कर तवा नगर के जंगल में छोड़ दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो