भोपाल दुग्ध संघ ने शुक्रवार से सांची उत्पाद भी महंगे कर दिए हैं। इनकी कीमत में 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतों का भार मध्यप्रदेश के बाकी जिलों के साथ ही नर्मदापुरम, हरदा व बैतूल जिले के उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। दुग्ध संघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसी महीने के शुरू में दुग्ध संघ ने सांची दूध की कीमतें 2 से 4 रुपए तक बढ़ाई थी।
हालांकि जिस अनुपात में उपभोक्ताओं को बेचे जाने वाले दूध की कीमतों में बढ़ोत्री की थी, उसके अनुरूप किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए थे। जिससे किसान नाराज चल रहे थे। किसानों ने सांची को मार्च में दूध की बिक्री करना बंद कर दिया था, जिसके बाद प्रबंधन ने कीमतें बढ़ाने का आश्वासन दिया। अब इस फैसले पर अमल कर दिया गया है।
सांची उत्पादों की ये रहेगी नई कीमतें
श्रीखंड 100 ग्राम 30 रुपए, 500 ग्राम 115, मीठा दही 100 ग्राम 12, नमकीन मट्ठा 200 मिली 10, फ्लेवर्ड मिल्क 200 मिली 30, मिल्क कॉफी 200 मिली 30, मिल्क स्ट्रॉबेरी 200 मिली 30, मिल्क रोज 200 मिली 30, मिल्क इलायची 200 मिली 30, मिल्क चॉकलेट 200 मिली 30, मिल्क बनाना 200 मिली 30, लस्सी 200 मिली 25, लस्सी लाइट 200 मिली 20, पेड़ा 35 ग्राम 15, पेड़ा 250 ग्राम 100, 500 ग्राम 190, 1 किलो 370, मैप पेड़ा 250 ग्राम 110, मैप पेड़ा 500 ग्राम 200 , शुगर फ्री पेड़ा 200 ग्राम 100, 500 ग्राम 245, 01 किलो 480, सादा दही 200 ग्राम 25, 500 ग्राम 50, दही पॉली पैक 400 ग्राम 30, सांची छेना खीर 100 ग्राम 30, 500 ग्राम 140, पनीर 200 ग्राम 80, 500 ग्राम 180, 01 किलो 350 रुपए।