घटना शनिवार रात एलटीटी मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस की है। ट्रेन में टिकट जांच के दौरान नेपानगर के पास टीसी अरुण मिश्रा एसी कोच में पहुंचे। यहां पर खड़े आर्मी जवान विकास कुमार से टिकट की जानकारी मांगी। उसने जानकारी न देते हुए खुद को सेना का कर्मचारी बताया। वह सादे कपड़ों में था। विवाद बढऩे पर टीसी ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिसका जवान ने विरोध किया। इसके बाद बहस और मारपीट हुई। मारपीट से टीसी अरुण मिश्रा को चेहरे पर चोट लगी है।
घटना की जानकारी लगने के बाद कर्मचारी को खंडवा जीआरपी ने रात में ट्रेन से उतारा। इधर ऑन ड्यूटी टीसी ने इटारसी पहुंचकर जीआरपी में एफआइआर दर्ज कराई। घटना से नाराज इटारसी स्टेशन के अन्य टीसियों ने भी विरोध जताया। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बहस के बाद दोनों के बीच मारपीट दिखाई दे रही है।

घटना नेपानगर के आसपास की है। टीसी ने इटारसी में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद असल कायमी खंडवा में की गई। यात्री के पास स्लीपर का टिकट था, लेकिन वह एसी में बैठा था। आरोपी विकास नासिक में पदस्थ है। उसके खिलाफ धारा 353, 323 व 294 के तहत केस दर्ज किया है।
-बबीता कठेरिया, थाना प्रभारी जीआरपी खंडवा
स्लीपर कोच में अन्य यात्रियों के बैठने की शिकायत मिली थी। इसी की जांच करने गए थे। वापसी में जब बी2 कोच में रास्ते मे खड़े युवक से टिकट पूछा तो वह अभद्रता करने लगा। वह खुद को सेना का कर्मचारी बता रहा था। ट्रेन इटारसी में रात करीब 11.45 बजे आने के बाद अपने साथियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल कराया है। इटारसी पहुंचकर जीआरपी में एफआइआर दर्ज कराई। घटना से नाराज इटारसी स्टेशन के टीसियों ने भी विरोध जताया।
-जैसा अरुण मिश्रा टीसी ने बताया